जौनपुर। सचिव पूर्णकालिक/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन में निर्धनों और असहाय लोगों का सहारा बनेगा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जिला जज ने कहा कि यह संस्था निश्चित रूप से गरीबों और बेसहारा पीड़ित प्रताड़ित लोगों और महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस संस्था से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से मुझे पूरा विश्वास है कि अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।
संस्था में नवनियुक्त पदाधिकारी एवं चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल अनिल सिंह, डॉ0 दिलीप सिंह एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी एवं अनुराग चौधरी ने अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करने की शपथ ली। इस मौके पर अपर जिला जज प्रथम अनिल यादव एवं अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत लाल चंद्र गुप्ता, केंद्रीय नाजीर सतीश तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 दिलीप सिंह ने किया। अध्यक्षता अपर जिला जज प्रथम अनिल यादव ने किया। मुख्य लीगल डिफेंस काउंसिल अनिल सिंह ने आए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News