जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर नगर दक्षिणी कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था इसके लिए उन्होंने न सिर्फ सत्ता का त्याग किया बल्कि देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना जीवन भी बलिदान कर दिया। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरूद्ध डॉ. मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था।
इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तथा अंत्योदय को राष्ट्र की प्रगति का आधार मानने वाले डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।
संचालन एवं आभार नगर मंत्री राजेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशू, विधानसभा प्रभारी नीरज सिंह, सतीश सिंह त्यागी, मानिक चंद सेठ, डॉ. ब्रह्मेश शुक्ल, सुरेंद्र जायसवाल, छोटे लाल माली, मनोज तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश निषाद, राजेश कन्नौजिया, निशाकांत द्विवेदी, जयविजय सोनकर, अजय सेठ, संदीप जायसवाल, पतंजलि पाण्डेय, अरविंद गुप्ता, दीपक मिश्रा, शुभम निषाद शनि, हर्ष मोदनवाल, पंकज श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, राजेश निषाद आदि मौजूद रहे।