इस थाने में जानिए किसने, किसकी उतरवायी वर्दी


अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
पंवारा थाना क्षेत्र के खरुआवा गांव निवासी पीआरडी के जवान दयाशंकर ने थानाध्यक्ष पर वर्दी उतरवाने एवं अभद्रता करने का आरोप लगाया है। बताते हैं कि उक्त ग्राम में आपसी विवाद को देखकर ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह दोनों पक्षों को लेकर पंवारा थाने पर पहुंच गये। एक पक्ष से पीआरडी का जवान दयाशंकर भी था। थाने में पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसे देखते हुए पंवारा पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को थाने में ही बैठाकर शांति भंग में चालान कर दिया। थाने से बाहर निकल कर प्रान्तीय रक्षक दल के जवान दयाशंकर ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उसकी वर्दी तक उतरवा कर उसे जमीन पर बैठा दिया।





इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सैयद मुन्तज़िर हुसैन ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के है। समझौते के लिए ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह दोनों पक्षों को थाने लेकर आए थे। इससे पहले भी दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो चुका है। मामले को बातचीत और सुलह समझौते से हल करने की बजाय मामले को और तूल पकड़ता देख दोनों पक्षों से तीन लोगों का शान्ति भंग में चालान कर दिया गया। इससे खासा नाराज होकर पीआरडी का जवान दयाशंकर बेबुनियाद और झूठा आरोप लगा रहा है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534