सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के लाला बाजार तिराहा पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका। इसके बाद शहीद हुए देश के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि चीन से आयात होने वाले सामानों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगे और चीनी सामानों का बहिष्कार हो। उन्होंने कहा कि स्वयं और अपने आसपास के लोगों को चीन की बनी वस्तुओं को नहीं खरीदने को लेकर जागरूक करें। इस मौके पर अंकित यादव, अशोक यादव, छोटू यादव, अवनीश सिंह, गोपाल सिंह, बाबा यादव, नीलेश यादव, काजू सोनकर आदि मौजूद रहे।