चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में रविवार की रात घर में सोई विवाहिता की सिर कूचकर नृशंस हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह शयनकक्ष में बेड के नीचे खून से लथपथ शव को देख परिजन रोने-बिलखने लगे। कातिल ने विवाहिता के सिर को बुरी तरह कूचकर क्षत-विक्षत कर दिया था। बिस्तर व शरीर पर मौजूद वस्त्र अस्त-व्यस्त होने से दुराचार के पश्चात हत्या की आंशका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी प्रीति (26) वर्ष पति विनोद कुमार पटेल रोजी-रोटी कमाने की गरज से मुबई पुणे में रहता है। विवाहिता घर पर ससुर राज कुमार, सास पतिराजी व देवर बबलू संग रहती है। बताया जा रहा कि रविवार की रात भोजन करने के बाद सास-ससुर व देवर घर से कुछ दूर स्थित अपनी पाही पर सोने चले गए सुबह जागने के बाद स्वजन घर पहुंचे तो प्रीति का शव खून से लथपथ देख सन्न रह गए। मामले की सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विवाहिता की नृशंस हत्या की वारदात में कातिलों का सुराग नहीं मिला है। मौका-ए-वारदात पर डॉग स्क्वायड की सहायता ली गई, पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। डॉग शौर्य मृतिका के घर व कुछ दूर स्थित पाही पर जाकर रु क गया तथा फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरा घर खंगाला है। इधर मृतिका के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटी की हत्या करने की आंशका जताते हुए थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही, आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पारिवारिकजन से गहन पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना लगते ही आनन-फानन में जिले के कप्तान अशोक कुमार, एसपी आरए संजय रॉय भी घटना स्थल पर पहुच जांच पड़ताल कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कहते हुए दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी गिरफ्त में होंगे।