नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रख्यात समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। पार्टी कार्यालय में उपस्थित लोगों ने राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पार्टी कार्यालय में लोहिया एक विचारधारा पर संगोष्ठी में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय ने कहा कि मेरी बात मेरे मरने के बाद लोग मानेंगे, भारत चीन के संबंधों में तल्खी छाई हुई थी ऐसी स्थिति में विस्तारवादी नीतियों में हिमालय बचाओ आंदोलन और भारत में व्याप्त गैर बराबरी सभी के चेहरे पर मुस्कान, हिंदूओं और मुस्लिमों में भाईचारा की भावना को रखने सामाजिक दूरियों को दूर करने के लिए हमेशा समाजवादी चिंतक लोहिया जी लोगों से कहते थे और कहा करते थे कि जब तक देश में समाजवाद से नहीं बढ़ेगा तब तक देश की विषमता को दूर किया नहीं जा सकेगा।
पार्टी कार्यालय में बोलते हुए समाजवादी चिंतक यशवंत यादव ने कहा कि सबके लिए समान अवसरों की बात करना ही समाजवाद की बात करना है।
जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब जब बनी है सभी के लिए समान अवसरों पर कार्य करने के लिए समाजवादी सदैव तत्पर रहें। लोहिया जी की पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने सदैव लोहिया जी के विचारों पर कार्य करते हुए आगे बढ़ी है। लखनऊ के विश्व स्तरीय सुविधा युक्त लोहिया पार्क बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो समाजवादी पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाता है जो आज चिर स्मरणीय स्तंभ के रूप में दिखाई दे रहा है। पार्टी के उपाध्यक्ष महेन्द यादव ने भी लोहिया जी विचारों पर अपने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर विजय सोनकर, हीरालाल, हीरालाल विश्वकर्मा, विजय सोनकर, मो. आरिफ, सैयद आरिफ, हीरालाल विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, अजमत खान, मुस्लिम हीरा, मेवा लाल यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lDdKPn