नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 69000 शिक्षक भर्ती के 31,277 पदों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चल रही है। साथ ही जिले में 1605 पदों पर शांतिपूर्ण तरीके से काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरूवार को पूरी हुई।
विदित हो कि पहले दिन बुधवार को महिलाओं और दिव्यांगों के लिए छह काउंटर लगाये गये थे। जिसमें बारी—बारी से अभ्यर्थियों ने अपना काउंसिंलिंग कराया। गुरूवार को भी 1150 लोगों की काउंसिलिंग होनी थी इसके लिए 15 काउंटर बनाये गये थे जिस पर बारी—बारी से लोगों ने अपनी काउंसिलिंग करायी। इन दोनों दिवसों पर कुछ लोग अनुपस्थित रहे।
इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि नियुक्ति पत्र संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोइराजपुर वाराणसी में वितरित किया जाएगा जिसमें शासन के द्वारा सरकारी बस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2GS0rvX