नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 69000 शिक्षक भर्ती में जिले के 1605 अभ्यर्थी भी नौकरी पा गये हैं। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे लगभग एक हजार नवागत शिक्षकों ने बारी—बारी से कतारबद्ध होकर अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया। इस दौरान जिला अस्पताल प्रशासन, पुलिस एवं शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी थी। शांतिपूर्वक सभी लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया गया।
गौरतलब हो कि शनिवार को जिला अस्पताल में अचानक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे इन नवागत शिक्षकों के हुजूम से अस्पताल प्रशासन, शिक्षा एवं पुलिस विभाग खड़बड़ा गया। बिना किसी व्यवस्था के शनिवार को कुछ ही लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट बन पाया था। सोमवार को जिला अस्पताल प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की थी। लिहाजा एक—एक नवागत शिक्षक का मेडिकल सर्टिफिकेट इत्मिनान से शांतिपूर्वक बनाया गया। इसके लिए दर्जन भर से अधिक काउंटर बनाये गये थे और दो दर्जन से अधिक कर्मचारी लगाये गये थे। डॉक्टरों की टीम ने इनका मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लगभग 900 लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35da4gB