- अमेठी प्लांट से शीघ्र उत्पादन शुरू
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर/लखनऊ। कनोडिया गुप भारतीय सीमेंट उद्योग में तेजी से उभरता हुआ एक नाम है। HRD WORLD CONGRESS ने ग्रुप के कॉन्क्रीट गोल्ड ब्रांड सीमेंट को वर्ष 2020-21 के लिए Best Employer of the Year के सम्मान से सम्मानित किया। कॉन्क्रीट गोल्ड सीमेंट ब्रांड के प्रेसिडेंट पीपी सिंह को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत श्री सिंह ने HRD WORLD CONGRESS का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि कंपनी वर्तमान में वेस्टर्न और ईस्टर्न उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में सीमेंट उपभोक्ताओं क बीच काफी तेजी से अपनी गुणवत्ता के बल पर लोकप्रिय होते हुए एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में कंपनी के तीन सीमेंट प्लांट है और बिहार के भभुआ जिले के दुर्गावती में एक सामेंट प्लांट है। साथ ही कंपनी उतर प्रदेश के अमेठी जिले में 2 मिलियन टोन्स की क्षमता की गाइडिंग यूनिट की स्थापना कर रही है जिससे मार्च 2021 तक उत्पादन प्रारम्भ हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी अपने सीमेंट ब्रांड कंक्रीट गोल्ड सीमेंट, ब्रांड नाम से उत्पादन एंड मार्केटिंग कर रही है। गुप ने अक्टूबर 2019 में कंक्रीट गोल्ड सीमेंट, नाम से एक प्रीमियम ब्रांड उत्तर भारत के सीमेंट बाजार में लोकार्पण किया। COVID -19 में जहां देश में कम्पनियां छटनी, वेतन कटौती, फोर्स्ड लीव आदि के माध्यम से कर्मचारियों से छुटकारा ले रही हैं वहीं कनोडिया ग्रुप ने रोजगार सृजन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही है। यह जानकारी कंपनी के जनरल मैनेजर ब्रांड एंड सेल्स प्रमोशन केएन झा ने दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3osvhMy
Tags
recent