चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के आदमपुर गांव में निर्माणाधीन अटल मनरेगा पार्क का गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला निरीक्षण किया। इस दौरान वीडियो राजन राय, डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला आदमपुर गांव में बन रहे अटल मनरेगा पार्क का गुरुवार दोपहर एक बजे निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीडीओ ने पार्क में बन रहे स्विमिंग पुल, जिम, पौधरोपण आदि के बारे में वीडियो से जानकारी लिया। इसके साथ पार्क में लगा इंटरलॉकिंग ईंट में दरारें पड़ने से इसे बदलने की बात कही। करीब आधे घंटे तक पार्क में रहने के बाद सीधे भैसहां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बन रहे मनरेगा का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पार्को का निर्माण कराया जा रहा है। सीडीओ ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाने की जिम्मेदारी प्रधान समेत ब्लॉक अधिकारियों की भी हैं जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडियो राजन राय, एडीओ पंचायत राजेश कुमार, जेई एमआई विजय सिंह व मुकेश गुप्ता, रविन्द्र सिंह, प्रधान रामबली यादव, राय साहब, सचिव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35HCcJf
Tags
recent