नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश में सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत, संपूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शकील अहमद, जिला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता यशवंत यादव सहित पार्टी कार्यालय में लोकनायक जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए यशवंत यादव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के समय जयप्रकाश जी का नेतृत्व ही था जो देश में समाजवादी सरकार के गठन में 1977 में अहम भूमिका निभाई थी। जयप्रकाश जी का पूरे विश्व पहचान दिलाने में उनके कार्य उनका संस्कार और उनका देश के प्रति लगाव था कि उन्हें आज लोकनायक के नाम से पहचान मिली है। इस अवसर पर जिला पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिंद, आसिफ सुल्तान, अलमास सिद्दीकी, मो. मुस्लिम हीरा, अशफाक सहित अन्य समाजवादी साथी उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36SRhd3