- बोलें श्रवण जायसवाल, यूपी में बह रही परिवर्तन की बयार
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रवण जायसवाल व अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव द्वारा डोर-टू-डोर जनसंपर्क करके मतदाताओं से अपील किया जा रहा है। इस मौके पर नेताद्वय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है। आम मतदाता टकटकी नजरों से अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ देख रही है।
उन्होंने कहा कि आज जो उत्तर प्रदेश के बद से बदतर स्थिति हो गई है, उसको लेकर लोग इसे अपराध प्रदेश भी कहने लगे हैं। आज जहां लूट, हत्या, बलात्कार आदि घटनाएं आए दिन हो रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश प्रशासन लोगों की सुरक्षा और संरक्षण देने में नाकाम है। छात्रों के हितों पर भी हमला हो रहा है। दूसरी तरफ व्यापारियों के हितों पर भी अनदेखी की जा रही है। इस अवसर पर राजकुमार विश्वकर्मा, पिंटू यादव, पंकज यादव, संतोष प्रजापति, लम्बू सहित तमाम साथी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3dXR0af
Tags
recent



