नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां पूरा देश मर्माहत है वहीं इसका असर हमारी परम्परा व तीज त्योहारों पर भी पड़ रहा है। हवेली प्रतिनिधि ले. डॉ. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण व प्रशासनिक दिशा निर्देशों पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष दशहरा के अवसर पर राजा जौनपुर का हवेली में लगने वाला दरबार नहीं लगेगा जबकि राजपुरोहित पं. जनार्दन प्रसाद मिश्र की देख-रेख में राजा अवनीन्द्र दत्त, राजा जौनपुर दशहरा के दिन 25 अक्टूबर 2020 को शस्त्र पूजन दरबार हाल में करेंगे।
इस अवसर पर निकलने वाली शाही सवारी भी सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस वर्ष नहीं निकलेगी और मेला स्थल पर रावण पुतला दहन भी नहीं होगा। इस अवसर पर राजा जौनपुर ने समस्त जनपद वासियों को नवरात्रि व दशहरा की बधाई दी। साथ ही कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35gem75
Tags
recent



