- शिक्षक खंड निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का करें प्रयास : रमेश सिंह
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। संगठन की जनपदीय सदस्यता को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं आगामी विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों बालिका इन्टर कालेज शाहगंज, पब्लिक इन्टर कालेज शाहगंज, सेन्ट थामस इन्टर कालेज शाहगंज, राम बहाल पाल इन्टर कालेज सराय मोहीउद्दीनपुर व एमएच इन्टर कालेज ख़ान बड़ेपुर का दौरा किया।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों, चाहे वे सवित्त के हो या वित्तविहीन के हो सभी ने जनपदीय सदस्यता अभियान में संगठन को पूर्ण समर्थन देते हुए समय के भीतर सदस्यता सहयोग राशि जमा कर दिया है। इसके लिए सभी सम्मानित शिक्षकों के साथ-साथ जनपदीय कार्यकारिणी और सभी पदाधिकारी भी बधाई के पात्र हैं। जनपद के भीतर यदि किसी शिक्षक साथी की कोई समस्या हो तो वह मुझे या जनपदीय पदाधिकारियों को सूचित करे, तत्काल उसका समाधान सुनिश्चित कराने के लिए संगठन कृतसंकल्पित है।
रमेश सिंह ने आगामी विधान परिषद चुनाव के सम्बन्ध में शिक्षकों से अपील की है कि जनपदीय बैठक में लिए गए निर्णय और सभी विद्यालयों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पुष्ट कराने के उपरांत ही आप सभी के निर्देश पर मैं चुनाव मैदान में हूँ। ऐसी स्थिति में आप सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि आप शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करें। निश्चित रूप न केवल पूरा जनपद एकजुट है बल्कि वह एक नए इतिहास का सृजन करने की ओर अग्रसर है, बस आवश्यकता इस बात की है कि सभी का मतदान सुनिश्चित करा लिया जाय। प्रतिउत्तर में शिक्षकों द्वारा प्रत्याशी रमेश सिंह को आश्वस्त किया गया कि वे न केवल तन-मन-धन से साथ हैं बल्कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे जिससे कि जनपद की गरिमा बनी रहे और निर्वाचन में निर्णायक भूमिका निभा सकें। जनपद भ्रमण अभियान में जिला मंत्री तेरस यादव साथ रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2FDhmlg