नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरुकता मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने मैराथन को करंजाकला बाजार से मल्हनी बाजार तक पाँच किलोमीटर की दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अतिथि राम प्रकाश ने आगामी तीन नवम्बर को मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील किया। मैराथन में 80 वर्षीय शिवमूरत का दौड़ना आकर्षक का केन्द्र रहा जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली। विजेताओं को लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम अवधेश पाल, द्वितीय अर्जुन कुमार, तृतीय संदीप यादव को कप प्रदान कर तथा त्रिभुवन पाल, विवेक, लालू पाल, अवनीश यादव व दिनेश कुमार यादव को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी नसरीन बानो ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेलना जरुरी है। लायन्स क्लब अध्यक्ष सोना बैंकर ने आभार व्यक्त किया। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मो. मुस्तफा ने किया। लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार जौहरी, अनिल गुप्ता ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीडीओ करंजाकला वीरभानु सिंह, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्या, राजेश यादव, मोहम्मद खालिद, राकेश कुमार, अभिषेक बैंकर, आकाश, अनीता मिश्रा, नवनीत सिंह, चन्द्रसेन आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2J7CtgL
Tags
recent