रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार संचालित 'मिशन शक्ति" के अन्तर्गत कुटीर महाविद्यालय चक्के में आयोजित गोष्ठी में डाक विभाग के पूर्व अधीक्षक जौनपुर प्रभाकर त्रिपाठी ने सुकन्या योजना एवं उनसे जुड़ी तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
विशिष्ट अतिथि जय गोपाल पांडेय, तहसील निरीक्षक केराकत डाक तार विभाग व अखंड प्रताप गोस्वामी तहसील निरीक्षक मडि़याहूं डाक विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं के ऊपर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने लगातार आ रही इंटरनेट से जुड़ी परेशानियों एवं डाक विभाग द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए सुकन्या योजना के अंतर्गत रक्षाबंधन से लेकर बेटियों के हाथ पीले करने तक की बात बताई। कन्या विद्यालय प्रधानाध्यापक राघवेंद्र दुबे व धर्मेंद्र दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मिशन शक्ति समन्वयक डॉ. आरके पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन श्रीमती पूनम सिंह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31Tc0tM
Tags
recent