- सिपाही के निलंबन से स्थिति स्वयं स्पष्ट हुई
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने अपने मादरडीह स्थित आवास पर बताया कि मडि़याहूं की घटना में प्रशासनिक जांच में दोषी पाये जाने के बाद मेरे प्रति अपशब्द बोलने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लाठियां बरसाने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
सांसद ने कहा कि कुछ लोग मेरी मल्हनी विधानसभा में 12-14 घंटे की सक्रियता से परेशान है और ऐसे विपक्षी ही घटना के दिन लोगों को उकसाकर मेरी दूसरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश किये तथा घटना के बाद से अपने कुत्सित विचारों के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर माहौल खराब करने की कोशिश की। यहाँ तक भ्रम फैलाया गया कि मैं भी उसी गाड़ी में था। कहा कि उक्त सिपाही अकारण मेरे प्रति अभ्रद टिप्पणी नहीं करता तो ऐसी घटना ही नहीं होती।
कहा कि उक्त सिपाही के निलंबन के बाद सत्यता सामने आ चुकी है। कहा कि पूरे कोरोना काल में भी उनके घर लगने वाला जनता दरबार सिर्फ कुछ दिनों के लिये तब स्थगित किया गया था जब उनके दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। कहा कि उनकी कार्यशैली से विपक्षी समाजवादी पार्टी और दूसरे दलों मे बेचैनी है। उनके सक्रिय कार्यकर्ता भाजपा का बैनर लगवा रहे है। यह बात चुभ रही है।
मछलीशहर कस्बे के अलावा भी कई जगह सपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के बैनर लगवाये है। मडि़याहूं में भी बड़ी संख्या में विपक्षी नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में है। सांसद ने स्पष्ट कहा कि घटना कदापि नहीं होती अगर सिपाही एक जनप्रतिनिधि के लिये अपशब्द नहीं बोलता।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ju7B6E
Tags
recent