केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के सरकी चौकी अंतर्गत जगदीश के मड़ई के पास सड़क किनारे गड़हे में सुबह एक स्कूटी सवार का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। आस—पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि शव ताहिर 32 वर्ष पुत्र गुलसार निवासी बैरी डीह थाना देवगांव की है जो कि सर्की क्षेत्र में आकर पशुओं को काटने का कार्य करता था। प्रतिदिन वह रात को ही आता था और भोर होने के पहले ही अपने घर को वापस निकल जाता था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए परिवारी जनों को सूचना देते हुए भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37DKvZ9
Tags
recent