अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मडि़याहूं-मछलीशहर मार्ग पर स्थित मां कौशिल्या भवन में स्थित आरजे सुपर मार्ट वातानुकूलित (ग्रोसरी शोरूम) का उद्घाटन 18 अक्टूबर दिन रविवार समय 11:30 बजे मुख्य अतिथि राजदेव सिंह पूर्व विधायक रारी मल्हनी ने फीता काट कर किया। मार्ट के संचालक डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा, प्राचार्य कौशिल्या पीजी कालेज मडि़याहूं ने कहा कि इस मार्ट में क्षेत्रीय जनता को खुले बाजार से समस्त सामान शुद्ध व साफ सुथरा कम मूल्य पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर मार्ट के प्रबंधक डॉ. रामजी मौर्य एमएससी पीएचडी बीएचयू प्रबंधक कौशिल्या पीजी कालेज मडि़याहूं, डॉ. अखिलेश सिंह कुशवाहा एमबीबीएस एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ, जगदीश चन्द्र मौर्य, लालजी मौर्य, राजितराम मौर्य सहित नगर के संभ्रांत व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3j6wrJD