चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पं. गोपी महराज व पं .केवश महराज के मंत्रोउचारन के बीच नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने जजमान के रूप श्रीराम चरित मानस पाठ के शुरुआत के साथ ही पूजन अर्चन किया। इस पूजन कार्य में उनका सहयोग जेई दीपिका रानी व लिपिक श्रीराम शुक्ला ने दिया।
बताते हैं कि नगर के पक्कपोखरा के पास स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में बाल्मीक जयंती नगर पालिका परिषद द्वारा श्रीराम चरित मानस पाठ का आंरभ किया गया।
इस अवसर पर समस्त सभासद सहित लेखाकार सुरेश चंद्र मौर्या, रीता जायसवाल, राम अवतार, अमित शर्मा, अवधेश, धीरेंद्र यादव, अजय सोनकर, तुषार चौहान, अनिल जायसवाल, अरविंद गिरी, रूपचंद, शिवकुमार बाबू, सूरज सोनी आदि लोग मौजूद रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/322BaXg
Tags
recent