फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे (अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस) धर्मापुर ब्लाक कार्यालय पर गुरुवार को मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ब्लाक के सभी स्कूलों में भी मनाया गया। इस दौरान हाथ धुलाकर जागरूक किया गया।
धर्मापुर ब्लाक कार्यालय पर डिप्टी कलेक्टर प्रभारी बीडीओ अनुराग प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है। बार बार अपने हाथों को साबुन व पानी से धोते भी रहें।
इस मौके पर एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, एडीओ आईएसबी रामश्री, चन्द्रशेखर गुप्त, हरिश्चंद्र मौर्य, सेक्रेटरी फूलचंद कन्नौजिया, प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, बाबूलाल, अरविंद यादव, सरिता मौर्या, श्रुति गुप्ता, राजेश यादव, स्वतंत्र कुमार और सभी स्टाफ मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3iVqJKA