- एसडीएम व सीओ ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु गड्ढे की व्यवस्था करने में प्रशासन कमर कसकर तैयारी में जुट गया है।
उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के उकनी गाँव में बने श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि क्षेत्र पंचायत और नगर नगर पालिका परिषद के सहयोग से क्षेत्र के उकनी गाँव मे प्रशासन द्वारा विसर्जन कुण्ड का निर्माण कराया गया है।
निरीक्षण के दौरान मूर्ति विसर्जन में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा विसर्जन स्थल पर व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही विसर्जन कुण्ड के किनारे पर महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि ने अधिकारियों से ढलान बनाने का सुझाव दिया जिससे विसर्जित करने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2TjwHul
Tags
recent