- एमएलसी प्रत्याशी ने किया ताबड़तोड़ दौरा
नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने आगामी विधान परिषद चुनाव में समर्थन के लिए जनपद वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों हाथी बरनी इन्टर कालेज, जनता इन्टर कालेज खोचवा, किसान इन्टर कालेज मिर्जा मुराद, सर्वोदय इन्टर कालेज लखनसेनपुर, नेता जी इन्टर कालेज बरकी, राजकीय हाईस्कूल प्रतापपुर, भवानी प्रसाद इन्टर कालेज डंगहरिया, राजकीय हाईस्कूल लालपुर, जुड़ावन सिंह इन्टर कालेज भीषमपुर एवं शोभनाथ मिश्र इन्टर कालेज गोंराई का दौरा किया।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि आज हम शिक्षकों को इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि आखिर क्या कारण है? जो हमसे एक-एक कर हमारी उन उपलब्धियों को छीना जा रहा है, जिसे हमने बड़े संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। सरकार भी है, सदन में हमारे बुजुर्गवार अनुभवी नेता भी हैं, कई शिक्षक संगठन भी हैं और उनके तपे-तपाए मठाधीश भी हैं, संघर्ष भी हो रहा है भले ही दिखावे का हो, फिर कमी कहाँ है? तो इसका एकमात्र उत्तर है शिक्षकों के प्रति माननीयो का अनुत्तरदायित्व। चूंकि सभी संगठनो के शीर्ष नेतृत्व पर रिटायर लोग काबिज हैं और सदन में भी हमारे नेता रिटायर लोग ही हैं, जिनका सरकारी दमन और शिक्षक विरोधी नीतियों से कोई नुकसान नहीं होता है इसलिए वे चुपचाप सरकार के साथ सांठ गांठ कर हम शिक्षकों को होने वाले नुकसान के बदले अपने व्यक्तिगत फायदे का समझौता कर लेते हैं। फिर संघर्ष का नाटक करते हुए हमें सड़कों पर उतार देते हैं। जैसे ही हमारी ऊर्जा से सरकार तपन महसूस करती है, हमारे माननीय एकबार फिर समझौता कर अपना उल्लू सीधा करते हुए आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा कर देते हैं। इस प्रकार हम बीसवीं सदी के अन्तिम दशक से लेकर आज तक न केवल ठगे जा रहे हैं बल्कि अपनी उपलब्धियों को भी गवां रहे हैं। ऐसा तब तक होता रहेगा जब तक हम ऐसे माननीयों को सदन के साथ-साथ संगठन से भी बाहर का रास्ता दिखा नहीं देते।समय आ गया है, जब आप अपने वोटों के माध्यम से ऐसा कर सकतें हैं। तो आइए शिक्षक हितों के जयचंदों पर अपने वोटों का निर्णायक प्रहार कीजिये और किसी जुझारू एवं कार्यरत शिक्षक साथी को ही चुनिए। सरकारें तो अपने आप संगठन की मशाल से झुलस जाएंगी। जनपद भ्रमण अभियान में वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष जौनपुर दयाशंकर यादव साथ रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3djkWxc