नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह ने पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर अरबी महीने के 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक के सप्ताह को हफ्त-ए-वहदत (एकता सप्ताह) के तौर पर मनाने का पूरी दुनिया के मुसलमानों से आह्वान किया था। आज भी पूरी दुनिया में एकता सप्ताह पर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। चूंकि सुन्नी मुसलमान 12 रबीउल अव्वल और शिया मुसलमान 17 रबीउल अव्वल को हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाते हैं, इसलिए मुसलमानों में एकता को बढ़ावा देने के लिए इमाम खुमैनी ने पूरे सप्ताह को एकता सप्ताह के तौर पर मनाने का आह्वान किया था।
इसी क्रम में जौनपुर में एकता सप्ताह व ईद मिलादुन्नबी पर हुसैनी फोरम के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन, वरिष्ठ समाजसेवी शेख अली मंजर डेजी, वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद परवेज हसन, हुसैनी फोरम के राष्ट्रीय संयोजक इकबाल खान, तहसीन अब्बास सोनी, सैय्यद असलम नकवी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, मोहम्मद नासिर रजा, सैय्यद शाहिद हुसैन रिजवी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा सहित तमाम लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभायी। ईद मिलादुन्नबी व एकता सप्ताह पर रोडवेज तिराहा के पास मस्जिद पर हजरत लुक्का शाह बाबा के मजार पर देश में अमन, शांति एवं समृद्धि खुशहाली के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शेख अली मंजर डेजी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद शमीमुल हसन, बहादुर अली, मोहम्मद हैदर, अफरोज, मोहम्मद जावेद खान, शकील अहमद, चन्द्रसेन, अरशद अंसारी, चंचल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35Gq2jy
Tags
recent