नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण राजीव गुप्त ने बताया कि जनपद में मत्स्य पालन/उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मातृ सम्पदा योजना के साथ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना भी संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत निजी भूमि पर तालाब निर्माण कर मत्स्य पालन करने हेतु विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन इच्छुक व्यक्ति कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन 21 नवम्बर की शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। इसमें परियोजना लागत 8.50 लाख प्रति हेक्टेयर है जिसमें तालाब निर्माण पर 7.00 लाख व प्रथम वर्ष निवेश पर 1.50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर है। चयनित लाभार्थी को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान देय होगा। आवेदक के पास कम से कम 0.20 हेक्टेयर अधिकतम 2.00 हेक्टेयर विवाद रहित निजी स्वामित्व की भूमि होनी चाहिए। लाभार्थी का चयन प्रथम आवक प्रथम पावर के आधार पर किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3oJmAgZ
Tags
recent