- न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपने गुस्से का किया इजहार
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। तहसीलदार अमित त्रिपाठी की कार्य प्रणाली से अधिवक्ता आक्रोशित थे। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिये गुरुवार को तहसीलदार से वार्ता कर रहा था। अचानक कुछ अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया तो गतिरोध के कारण वार्ता विफल हो गई।
बताया जाता है कि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में बुधवार को अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक बुलाई गई थी जिसमें तहसीलदार पर अविवादित मामलों के निस्तारण में टाल-मटोल व विलम्ब करने सहित कई आरोप लगाये गये थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि गुरुवार को सभी अधिवक्ताओं का समूह तहसीलदार से बैठक कक्ष में वार्ता करेगा। इसके बाद भी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आया तो अग्रिम रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
इसी क्रम में बिना सभी अधिवक्ताओं की सहमति के संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव के नेतृत्व में महामंत्री अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, हरिनायक तिवारी, आरपी सिंह, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, इंदू प्रकाश सिंह, लक्ष्मीशंकर पाल, विनय प्रिय पाण्डेय, श्याम सुंदर यादव तहसीलदार से वार्ता करने लगे।
इस तरह की वार्ता से सभी अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई जिससे नाराज भारी संख्या में अधिवक्ता भी वहां पहुंच गये जहां सामूहिक वार्ता की बात करते हुये हंगामा शुरु कर दिया गया तो तहसीलदार अमित त्रिपाठी अपने चेंबर से अधिवक्ताओं को धता बताते अपने आवास पर भाग निकले। साथ ही उन्होंने मछलीशहर कोतवाली पुलिस को भी बुला लिया जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। इतना ही नहीं, नारेबाजी करते हुये न्यायालय में तालाबंदी भी कर दिये और न्यायिक कार्य को ठप कर दिये।
इस अवसर पर अधिवक्ता ललित मोहन तिवारी, इंदू प्रकाश सिंह, आरपी सिंह, सुरेन्द्रमणि शुक्ल, विपिन मौर्या, बाबा रमेश यादव, अशोक श्रीवास्तव, ललित मोहन तिवारी, विनय प्रिय पाण्डेय, जगदंबा मिश्र, चन्द्रेश तिवारी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद बिन्द, अरुण त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, संजीव चौधरी, आशीष चौबे, राजाराम, सुरेश यादव, रतन गुप्ता, रमाशंकर बिंद, सुशील श्रीवास्तव, सरिता मिश्रा, मनमोहन तिवारी, आलोक विश्वकर्मा, पवन गुप्ता, जेपी यादव, हरिशचंद्र यादव, अंबिका प्रशाद बिन्द आदि मौजूद थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/34EhkmU
0 Comments