- यूपी में अपराध का बोलबाला, व्यवस्था फेल : आजम खान
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान ने रविवार को विजयादशमी के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सपरिवार ढेर सारी बधाई दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की।
श्री खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान समाजवादी पार्टी के साथ हमेशा थे और आने वाले चुनाव में वह पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। देश व प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है। यूपी में अपराध चरम पर है और अपराधी खुलेआम सत्ता का संरक्षण प्राप्त कर घुम रहे हैं। हत्या, लूट, बलात्कार में सत्ता पक्ष के लोगों का नाम अक्सर आता रहता है लेकिन योगी सरकार उन पर कार्रवाई करने से कन्नी काट जाती है।
मल्हनी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से प्रचार प्रसार कर रहे है। सपा शासनकाल में हुए विकास कार्यों को बताकर जनता से समर्थन की अपील की जा रही है। पार्टी इस सीट पर पुन: काबिज होने जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2Hx9sL7
Tags
recent