पाखी हेगड़े की फिल्म “प्यारी दादी माँ” का ट्रेलर रिलीज | #NayaSaberaNetwork

B4U भोजपुरी चैनल पर फिल्म प्यारी दादी माँ का ट्रेलर लांच होते ही हुआ वायरल
पाखी हेगड़े एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो फिल्मों में बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना पसंद करती रही हैं। अब अभिनेत्री पाखी हेगड़े फिल्म “प्यारी दादी माँ” में एक 65 वर्षीय दादी के टाइटल रोल में दिखाई देंगी, जिसका ट्रेलर बीफोरयू चैनल ने लांच कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही दर्शकों की ओर से बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है और देखते ही देखते ट्रेलर वायरल हो गया। जिसने भी ट्रेलर देखा, हर किसी ने पाखी हेगड़े के अभिनय व लुक की खूब प्रशंसा की है।

इसमें पाखी हेगड़े की एक्टिंग, उनके लुक और उनके डायलॉग डिलीवरी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। पाखी हेगड़े का इस फिल्म में परफॉर्मेंस ऐसा है जो उन्हें अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरुस्कार दिलवाएगा। मुंबई की फिल्म नगरी में पाखी हेगड़े के अभिनय और इस मूवी को लेकर अभी से चर्चे हो रहे हैं।


राज प्रेमी द्वारा लिखी इस अलग सी कहानी पर आधारित भोजपुरी फिल्म “प्यारी दादी माँ” मेे पाखी हेगड़े एक बिल्कुल डिफरेंट रूप में नजर आएंगी। भोजपुरी की इस बहु प्रतिक्षित फिल्म का ट्रेलर देख कर यह कहा जा रहा है कि भोजपुरी सिनेमा के लिए यह फिल्म बदलाव की एक नई लहर ला सकती है। फिल्म का पोस्टर और अब इतना असरदार और दमदार ट्रेलर देखकर भोजपुरी सिनेमा के शौकीन लोगों के लिए अभी से इस फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा हो गई है। उम्र दराज महिलाओं की समस्या पर बेस्ड इस फिल्म में पाखी हेगड़े बेहद चुनौतीपूर्ण रोल में नजर आयेंगी।  फिल्म में वह एक 65 वर्षीय महिला के किरदार में नजर आएंगी। खुद पाखी हेगड़े अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और ट्रेलर को मिल रहे रेस्पॉन्स से बहुत खुश हैं।  

पाखी हेगड़े के शब्दों में "पहली बार मैंने कोई ऐसा किरदार अदा किया है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह अच्छा लगेगा। अपने करियर मेे पहली बार मैंने 65 वर्ष की महिला का किरदार निभाना कुबूल किया। इस रोल के लिए मुझे कई चैलेंज का सामना करना पड़ा जैसे दादी मां के बात करने का तरीका, बोलने चलने का तरीका। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह किरदार पसंद आएगा। यह एक साफ सुथरी फिल्म है, जिसे हमारी प्यारी ऑडिएंस पसंद करेगी।" 

यह फिल्म दरअसल पाखी हेगड़े के दिल के बेहद करीब है। प्यारी दादी माँ दरअसल पूरी तरह से एक फैमिली फिल्म है जिसमें पाखी दादी के रोल में एक मैसेज भी देती नजर आयेंगी। दरअसल इस प्रकार का सिनेमा और ऐसी भूमिका चुनकर पाखी हेगड़े ने भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की एक लहर की ओर एक कदम बढाया है। इस फिल्म का कमाल यह है कि यह फिल्म आपको रुला भी देगी और एक सन्देश भी देगी। इस फिल्म में टाइटल भूमिका पाखी हेगड़े ने निभाई हैं। उनके साथ कुलदीप कुमार, दिव्या द्विवेदी, प्रकाश जैस, ललितेश झा और ख़ुशी अवस्थी ने भी अपनी अपनी भूमिकाएं निभाई है।

फिल्म प्यारी दादी माँ के निर्माता संदीप सिंह, राजेश चौहान, अंजली चौहान और ज्योति प्रेमी हैं। फिल्म का निर्देशन श्याम महेश्वरी ने किया है। जबकि फिल्म का संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्र ने दिया है। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव कवि और अर्चना मिश्रा हैं। पटकथा तेजेश अखौरी और राजेश चौहान का है, जबकि संवाद अर्चना मिश्रा ने लिखे हैं। छायांकन नरेन्द्र जोशी का है। संकलन पप्पू त्रिवेदी ने किया है। कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता और एंटोनी हैं। सहायक निर्देशक दिलकुश ऋषिदेव, तकनीकी निर्देशक अर्चना मिश्रा हैं। जबकि पार्श्व संगीत उद्भव ओझा का है। यह फिल्म बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत एवं गुड वर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है।

उल्लेखनीय है कि पाखी हेगड़े भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड में वर्षों से सक्रिय हैं। हिंदी धारावाहिक, बॉलीवुड मूवीज़ के साथ साथ उन्होंने मराठी और भोजपुरी जैसे रीजनल सिनेमा में भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए हैं। दूरदर्शन के शो "मै बनूंगी मिस इंडिया" जैसे सीरियल में लीड रोल से अपना सफर शुरू करने वाली पाखी हेगड़े ने रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ और पवन सिंह के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। फिल्म द ग्रेट लीडर में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मराठी फिल्म सत ना गत में उन्होंने महेश मांजरेकर के साथ भी अदाकारी की है। उन्होंने साउथ की मूवी में भी अभिनय किया है।

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*विज्ञापन : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/357VHdo
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534