नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर( मार्केटिंग) के पद पर कार्यरत हृदय नरायन तिवारी को सेवानिवृत्त होने पर यूनाइटेड इंडिया इन्सुरेंस परिवार ने सम्मानित किया।
वाराणसी मण्डल से चल कर आये शाखा वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक ओ.एन. पटेल ने कहा कि तिवारी जी का अभिकर्ताओं के प्रति बहुत ही कुशल एवम मृदुल व्यहार रहा है उनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है।वही कार्यक्रम में मौजूद अंकित सिंह अकाउंट आफिसर वारणसी एवं जनपद जौनपुर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने एक स्वर में कहा कि तिवारी जी समय और कार्य प्रति के बहुत ही पक्के थे प्रतिदिन समय पर आकर अपने दफ्तर में अभिकर्ताओ के साथ साथ जुड़ी हर समस्याओं का निदान करते थे।
इस मौके पर कैशियर राजपति यादव, बड़े बाबू सहतू राम, मनोज श्रीवास्तव, साधु राम, अभिकर्ता राज यादव, विजय मिश्रा, प्रगति सिंह, अमित वर्मा, अनुराग लाल, अजय सिंह, अमित निगम, रमजान, पाल जी, अजय, आनन्द, विमल, चंद्रेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहें। संचालन शाखा के असिस्टेंट मैनेजर शिवलाल यादव कार्यक्रम में आये हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3eaNQQw
Tags
recent