अगलगी की घटना में दो मवेशियों की मौत, तीन झुलसे | #NayaSaberaNetwork

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव में धुईयरकी आग से बरदौरी जल कर राख हो गयी वहीं पांच गाय झुलस गयीं जिसमें से दो की मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। आग बुझाने में एक युवक झुलसा गया।

बताते हैं कि क्षेत्र के भटौली गांव निवासी अर्जुन पुत्र तिलकधारी अपने घर के सामने बने बरदौरी में शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे अपनी गायों का चारा पानी देने के उपरांत मच्छरों के बचाव के लिए धुईयर लगा कर बाहर चला गया। करीब आधे घंटे बाद देखा तो मड़ई में अचानक आग लग गई है उसने तुरंत शोर मचाना शुरू किया और ग्रामीणों को और परिजनों को इकट्ठा कर जानवरों का बचाने का प्रयास करने लगा। थोड़ी ही देर के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण ग्रामीण व परिजन मिलकर भी सारे जानवरों को बचाने में असमर्थ रहे अर्जुन ने हिम्मत करके आग की परवाह किए बिना 3 जानवरों को बचा लिया जबकि दो जानवर उसी में झुलस कर मर गए। बचाने लिए आग में कूदे अर्जुन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिसको परिजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन को भी सूचना दी गई। इसके बावजूद भी घटना के 15 घंटे तक पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ecRiKw
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534