चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव में धुईयरकी आग से बरदौरी जल कर राख हो गयी वहीं पांच गाय झुलस गयीं जिसमें से दो की मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। आग बुझाने में एक युवक झुलसा गया।
बताते हैं कि क्षेत्र के भटौली गांव निवासी अर्जुन पुत्र तिलकधारी अपने घर के सामने बने बरदौरी में शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे अपनी गायों का चारा पानी देने के उपरांत मच्छरों के बचाव के लिए धुईयर लगा कर बाहर चला गया। करीब आधे घंटे बाद देखा तो मड़ई में अचानक आग लग गई है उसने तुरंत शोर मचाना शुरू किया और ग्रामीणों को और परिजनों को इकट्ठा कर जानवरों का बचाने का प्रयास करने लगा। थोड़ी ही देर के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण ग्रामीण व परिजन मिलकर भी सारे जानवरों को बचाने में असमर्थ रहे अर्जुन ने हिम्मत करके आग की परवाह किए बिना 3 जानवरों को बचा लिया जबकि दो जानवर उसी में झुलस कर मर गए। बचाने लिए आग में कूदे अर्जुन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिसको परिजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन को भी सूचना दी गई। इसके बावजूद भी घटना के 15 घंटे तक पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ecRiKw
Tags
recent