नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह एवं एसपी राजकरन नैय्यर की अध्यक्षता में कोतवाली में बारावफात एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि त्यौहार के दिन विद्युत आपूर्ति बनी रहे, किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर में साफ-सफाई एवं पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है अराजक तत्वों को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलायी जाएगी तो उसके विरु द्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kz0Wtm
Tags
recent