- दिनदहाड़े हुई घटना से दुकानदार में दहशत
- अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। दो उचक्के दिनदहाड़े एक महिला दुकानदार के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये। पीडि़ता ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयचंद पुर में गोमती नदी के किनारे पुल के पास श्रीमती संजू विश्वकर्मा की जनरल स्टोर की दुकान है। संजू का पति रमेश वि·ाकर्मा फर्नीचर का काम करता है। मंगलवार दोपहर को एक बाइक से दो लोग दुकान पर पहुंचे और महिला दुकानदार के पति रमेश को फर्नीचर बनाने के बहाने सिहौली चौराहे पर ले गए।
दोनों बाइक सवार उचक्के रमेश को चौराहे पर खड़ा कर दिए और एक सामान लेने का हवाला देकर वापस श्रीमती संजू की दुकान पर पहुंच गए और सरसों तेल की मांग की। पीडि़ता के मुताबिक़ जैसे ही वह सरसों तेल का बाटल पकड़ाने लगी उसी समय उनमें से एक उचक्का झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की सिकड़ी छीन लिए और केराकत की ओर भाग गए। घटना से पीडि़ता बेहोश हो गई। बाद में उसने अपने पति को अवगत कराया। बुधवार को दम्पत्ति कोतवाली पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HtnNYo
Tags
recent


