श्याम चन्द यादव
खेतासराय, जौनपुर। मंगलवार को नगर के वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स कालेज परिसर में पुलिस द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव खेतासराय द्वारा विद्यालय की हाईस्कूल और इंटर की छात्राओं को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये हमेशा तैयार है। स्कूल आते समय रामलीला एवं दुर्गा पूजा व भीड़ भाड़ इलाके में चेकिंग के लिए थाना स्तर पर तीन रोमियो स्क्वायड टीम बनाई गई है।
टीम में महिला सिपाही भी शामिल है। शोहदों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी शिकायत 112 नम्बर या थाने के सीयूजी नम्बर पर की जा सकती है। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य सुनीता मिश्रा, विभा पांडेय, साफिया खान भी उपस्थित रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2H9C1OJ
Tags
recent



