- भाजपा ने पूर्व विधायक को दिया राज्यसभा का टिकट
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। जनपद के इतिहास में पहली बार जिले से राज्यसभा में मुंगराबादशाहपुर की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी पहुंचेंगी। वह तीन बार विधायक रह चुकी है। 2007 एवं 2012 के विधानसभा चुनाव में देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की खाता खोलने वाली एकमात्र महिला विधायक बनीं और जनपद का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि 2017 के चुनाव में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा लेकिन उनकी कर्मठता और निष्ठा को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में निदेशक के पद पर मनोनीत किया गया लेकिन कोरोना के कारण अभी तक वह इस पद को ग्रहण नहीं कर पायी। सोमवार की रात भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा के लिए आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की उसमें पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी का नाम आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, अब वह उच्च सदन में जिले ही नहीं आस-पास जिलों की ज्वलंत मुद्दो को प्रमुखता से उठाएंगी।
सीमा द्विवेदी के समर्थकों में खुशी
मछलीशहर : भारतीय जनता पार्टी मंडल मछलीशहर के पदाधिकारियों की बैठक पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश शुक्ल के आवास पर हुई। बैठक में पूर्व विधायक और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी को राज्यसभा के लिये पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये एक दूसरे को मिठाई खिलाई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में नौ नवम्बर को होने वाले राज्यसभा चुनाव में सीमा द्विवेदी को प्रत्याशी बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनायी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश सिंह, जयानन्द चौबे, अभिषेक सिंह, संतोष जायसवाल, रवि बिंद, अमर बहादुर पटेल, संतोष मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kyloKT
Tags
recent