अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन मजदूरों में दो की मौत हो जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने भाग रही ट्रक को पकड़कर जहां थाने भेजवाया वहीं सभी को तत्काल अस्पताल भेजवाया।
बताते हैं कि बेलापार गाँव निवासी 35 वर्षीय चंद्रपाल गौतम, 30 वर्षीय कमलेश गौतम एवं नेवादा काजी गाँव निवासी 40 वर्षीय वंशलोचन उर्फ लुट्टर तीनों बाइक पर बैठकर रसिकापुर तेजीबाजार मजदूरी करने जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे नौपेड़वा बेलापार गाँव के समीप ही थे कि जौनपुर की तरफ जा रही तेजगति ट्रक की चपेट में गए।
मौके पर एकत्रित भीड़ ने सूचना थानाध्यक्ष को दिया। पहुँची पुलिस ने मौके पर तीनों घायलों को नौपेड़वा सामुदायिक अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चन्द्रभान व कमलेश को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल बंशलोचन को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3oauQGC