बिपुल सिंह
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरामपुर गांव में स्थित पानी टंकी के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति की बदमाशों ने हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आस—पास के इलाके में दहशत फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। वहीं परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।
बताते हैं कि खुटहन थाना क्षेत्र के शाहपुर शानी गांव निवासी उमाशंकर यादव अपने ससुराल बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरामपुर में नेवासा पर रहते थे। वह रोज की भांति आज सुबह भी घनश्यामपुर बाजार से चाय पीकर अपनी साइकिल से वापस लौट रहे थे जहां गांव में स्थित पानी टंकी के पास पहुंचे कि पहले से ही घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोग व परिजनों ने उन्हें बदलापुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उमाशंकर यादव को मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बदलापुर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार राय अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे।
कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए सैम्पल आदि लिया और डाग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई और टीम में शौर्य डाग को घटना स्थल पर पड़ा खून लगा बांस का टुकड़ा व चप्पल को सूंघाकर छोड़ दिया गया जहां कुछ दूर इधर उधर जाकर वह खड़ा हो गया और हत्यारे को मौके पर पता करने में असफल रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33UaxVG