अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के बसिरहा गाँव में हुए आमने—सामने बाइक भिड़त में एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
बताते हैं कि मीरगंज बाजार निवासी शुभम् जायसवाल 22 वर्ष पुत्र प्रेम चन्द्र जायसवाल व आशीष 25 वर्ष सुजानगंज स्थित एक गाँव में रिश्तेदारी गए थे वहां से लौटते समय अभी वह मछलीशहर—सुजानगंज मार्ग पर स्थित बसिरहा गाँव पहुँचे थे कि सामने से आ रहे पराहित गांव निवासी योगेश मिश्र 24 वर्ष व उनकी बहन रुचि मिश्रा 20 वर्ष से आमने—सामने भिड़ंत हो गई। दोनों भाई बहन मछलीशहर नगर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। भिड़ंत होते ही दोनों बाइक पर सवार सड़क के बगल गड्ढे में पलट गए। मौके पर मौजूद अगल—बगल के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने शुभम के मौत की पुष्टि कर दी जबकि योगेश और आशीष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lK9yh5
0 Comments