नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन चुनाव हेतु 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच करने के उपरांत चार प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किये गये, जिसमें वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी नवीन कुमार का नामांकन प्रारूप 26 में सूचना अपूर्ण पाए जाने के कारण, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पलक धारी का नामांकन प्रारूप 26 में सूचना अपूर्ण पाए जाने के कारण, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम बहादुर का नामांकन नाम निर्देशन पत्र में दो प्रस्तावको के नाम निर्वाचक नामावली के भाग संख्या में उक्त क्रमांक पर अंकित नहीं पाए जाने के कारण, अभय समाज पार्टी के प्रत्याशी रामनरेश का नामांकन, नामांकन पत्र के भाग-2 में प्रस्तावको की विशिष्टता और उनके हस्ताक्षर का कालम खाली होने पर एवं प्रारूप 26 अधूरा होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3dBWmb4