नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। गोरखपुर सांसद, भाजपा नेता रविकिशन अपने ही एक बयान पर ट्रोल हो रहे है। ट्वीटर पर लोग उन्हीं के गाने, फिल्म को पोस्ट कर यह बताने की कोशिश कर रहे है कि ''सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'' आखिर यह मामला शुरू कहां से हुआ आइए इस बात पर भी चर्चा कर लें।
दरअसल ट्वीटर पर एनडीटीवी की तरफ से एक न्यूज लिंक आयी। जिस पर रविकिशन का बयान था कि "भोजपुरी गानों में वल्गरिटी के खिलाफ सख्त कानून की मांग करेंगे" फिर क्या था ट्वीटर के ट्रोलर्स ने उन्हीं आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। किसी ने आशाराम बापू की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हम बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं तो किसी ने लिखा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। ट्वीटर पर एनडीटीवी के पोस्ट पर रविकिशन के पुराने फिल्मों, गानों के आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
"Will Demand Strict Law Against Vulgarity In Bhojpuri Songs": BJP's Ravi Kishan https://t.co/ykVnlIDt6j pic.twitter.com/XF5bqZU6I7
— NDTV (@ndtv) October 12, 2020
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jXUlIs