नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह का एक फोटो सोशल मीडिया पर सोमवार की रात से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे एक युवक को पैसा देते हुए दिखाई दे रहे है। फिर क्या था देखते ही देखते वे विपक्ष के निशाने पर आ गये और इसकी शिकायत लोगों ने चुनाव पर्यवेक्षक से की है।
उधर इस मामले में मनोज सिंह का कहना है कि वे गांव में गये थे इस दौरान चौहान परिवार का एक व्यक्ति गाना गा रहा था जिस पर वह खुश होकर 500 रुपया ईनाम में दिये थे तो क्या गलत किया, जिसको लेकर बेवजह बतंगड़ बनाया जा रहा है। इसका चुनाव के वोट से कोई भी लेना देना नहीं है और विरोधियों की साजिश है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सै. जफर इस्लाम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इसे विपक्षियों की साजिश करार देते हुए कहा कि चुनाव के समय अभी बहुत से ऐसे फोटो, वीडियो वायरल किया जाएगा क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों से विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सपा नेता रजनीश मिश्रा ने एडीएम से मिलकर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2T9aEq2
Tags
recent


