शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शेख असरखपुर गांव के शारदा सहायक नहर में एक सात फिट का मगरमच्छ तैरता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस और एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा दिया। उन्होंने फोन पर इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। ग्रामीणों के सहयोग से वनविभाग के कर्मचारियों ने नहर में जाल डाल मगरमच्छ को चौथे प्रयास में पकड़ लिया। उसे फंदे में फंसाकर अपने साथ ले गये।
गांव की नहर में बीते तीन दिनों से मगरमच्छ तैरता देखा जा रहा था। शोरगुल होते ही वह पानी में गुम हो जाता था। पहले तो ग्रामीणों ने सोचा कि वह बहता हुआ दूर निकल जायेगा लेकिन वह आये दिन दिखाई देने लगा। जिससे भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम और वन विभाग के निरीक्षक श्रवण कुमार को दिया। वे उपनिरीक्षक जयहिंद, शैलेष यादव और सुरेश के साथ टीम बनाकर मौके पर पहुंच गये। पानी में जाल फैलाकर मगरमच्छ को पहले ही प्रयास में फंसा लिया लेकिन वह जाल तोड़कर भाग गया। ऐसा तीन बार होने के बाद दूसरी और मजबूत जाल मंगाई गयी। तब जाकर मगरमच्छ पकड़ में आ पाया। गांव के अशोक निषाद, प्रमोद निषाद, मोनू निषाद, संतलाल निषाद आदि ने जान की परवाह किए बगैर पानी में कूद जाल फैलाने में मदद किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3dAbVA7