नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री तरुण शुक्ल के पैतृक आवास हरबसपुर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा में ''शस्त्र पूजन'' किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज अनीति पर नीति की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है। प्रत्येक व्यक्ति अपने व्यक्तित्व से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करें और प्रभु राम के आदशर््ा एवं आचरण को शिरोधार्य कर संसार में अनीति, व्यभिचार, कपट, छल-प्रपंच जो देश में अपना जाल बनाता जा रहा है उसे जड़ से समाप्त करना है और यह तभी संभव है जब भारतवर्ष का प्रत्येक व्यक्ति स्वयं में प्रभु राम जैसा आदर्श स्थापित करे तथा जिस तरह से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया उसी तरह आसुरी प्रवृत्तियों का संहार करें।
इस मौके पर डा. अजय दुबे प्रवक्ता टीडी पीजी बी.एड. विभाग, संरक्षक अखिल विद्यार्थी परिषद, चंद्र प्रकाश तिवारी उपा0 रा.बजरंग दल, रमेश मिश्र, मनोज मिश्र, अरविंद विश्वकर्मा, विनय मौर्य, संतोष त्रिपाठी, डॉ. ब्राहृेश शुक्ल, जितेंद्र तिवारी, सुनील विश्वकर्मा, कुंवर दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35zqEHR
Tags
recent