Youtube पर छाया जौनपुर के लाल महेश प्रसाद यादव का देवी गीत

जौनपुर। शीराज़—ए—हिन्द की माटी के लाल, गायक और लेखक महेश प्रसाद निवासी पोरईखुर्द का नया देवी गीत इन दिनों Youtube पर छाया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला में अभिनय करते हुए महेश ने आज यहां तक का सफर तय किया है। उम्मीद है वह इससे भी आगे जाएंगे। शारदीय नवरात्र 2020 में उनका देवी गीत तनु म्यूजिक स्टूडियो माहुल आज़मगढ़, संगीत- आन पार्टी, स्टूडियो के डायरेक्टर प्रदीप सिंह प्रेमी के सहयोग से लांच हुआ है। गाने का बोल चला हो सजनवा चुनरिया चढ़ावे और एलबम चला हो सजनवा चुनरिया चढ़ावे है। उन्होंने बताया कि माता रानी कृपा बनी रही तो आगे भी अच्छे—अच्छे गाने लिखे और रिकॉर्ड किये जाएंगे।








जौनपुर। शीराज़—ए—हिन्द की माटी के लाल, गायक और लेखक महेश प्रसाद निवासी पोरईखुर्द का नया देवी…
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534