नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद कि वाराणसी खंड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 हेतु 1 दिसंबर को मतदान होगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन में मतदान करने हेतु जनपद के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 1 दिसंबर को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।
एमएलसी चुनाव को लेकर कण्ट्रोल रूम स्थापित
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) राम प्रकाश ने बताया कि वाराणसी खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु कन्ट्रोल रुम कलेक्टेªट के ई-डिस्टिक्ट कार्यालय में स्थापित किया गया है जिसका टेलीफोन नम्बर 05452-260666 है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lbnsbm
Tags
recent