नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मल्हनी पड़ाव के पास बाबू सभासद के मकान के बगल स्थित एक रूई के गोदाम में भीषण आग लग गयी। इस दुर्घटना में लगभग 10 लाख रूपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इस भीषण को आग को बुझाने में तीन दमकल गाड़ियां लगायी गयी। घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया है।
नगर के मल्हनी पड़ाव स्थित बाबू सभासद के घर के बगल में लड्डन भाई रजाई वाले का कारखाना है। ठंड का मौसम शुरू हो गया है इसके मद्देनजर उन्होंने लाखों रूपये का सामान मंगाया था। यहां पर रूई भरकर रजाई, गद्दा बनाने का काम होता है। मंगलवार की शाम को अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह और भड़क गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयी। लगभग ढाई घंटे बाद तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में लगभग 10 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/386eeKi
Tags
recent

