नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा खुटहना में चल रहे 15 वर्षों के जमीनी विवाद को हल्का लेखपाल, पुलिस बल व ग्रामसभा के सम्मानित व्यक्तियों के बीच निस्तारित कर दिया गया। ज्ञात हो कि राजस्व निरीक्षक पद से रिटायर लालजी राम का विवाद उनके पड़ोसी से चल रहा था। इसको लेकर वे काफी परेशान थे। दोनों पक्षों में लगातार वाद-विवाद एवं मारपीट होता रहता था। इसके निस्तारण हेतु मनीष मौर्य हल्का लेखपाल, ग्राम प्रधान स्वामीनाथ, रत्नाकर, जवाहिर, लालजी गौतम, यशवंत सिंह, रामाशीष यादव, पत्रकार जितेंद्र चौधरी, दिलीप कुमार आगे आये। इसी को लेकर सोमवार को पंचायत हुई जहां लेखपाल व पुलिस के सामने ग्रामवासियों ने इतने पुराने विवाद को समाप्त करा दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35UBxoT
Tags
recent


