सोनू खत्री के निर्देशन में शुरू हुई प्रेम गीत 2 शूटिंग गोरखपुर में | #NayaSaberaNetwork

सोनू खत्री के निर्देशन में शुरू हुई प्रेम गीत 2 शूटिंग गोरखपुर में | #NayaSaberaNetwork

जाने माने फिल्म मेकर सोनू खत्री के निर्देशन में पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म प्रेम गीत 2 की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुरू की गई है। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज रोड स्थित द रेडिएंट रिसॉर्ट में किया गया। विधिवत पूजा अर्चना करने व नारियल तोड़ने के तत्पश्चात फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। इस फिल्म के प्रेजेंटर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हैं। केन्द्रीय भूमिका सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिन्टू हैं। इस फिल्म में उनका लुक काफी अलग और रोमांचक है, जोकि दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है। फ़िल्म नायिका नेपाली फिल्मों की सुपरस्टार सिनेतारिका शिल्पा पोखरेल हैं। उनकी केमिस्ट्री सिनेप्रेमियों को काफी खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग अस्सी प्रतिशत गोरखपुर के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी तथा बीस प्रतिशत फिल्म की शूटिंग नेपाल की मनोरम वादियों में की जाएगी। हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक भव्य पैमाने पर बनाई जा रही यह फिल्म 2021 में सर्वत्र प्रदर्शित की जाएगी। संपूर्ण पारिवारिक फिल्म प्रेम गीत 2 के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री हैं। सहनिर्माता बिनोद कुमार ठाकूर। छायांकन हरी लामा, नृत्य कबिराज गहतराज व विवेक थापा, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा का है। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, एडीटर बन्दे प्रसाद, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार हैं। प्रोडक्शन हेड भर्जन घर्ती, प्रोडक्शन मैनेजर मनोज गुप्ता हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म में भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।
सोनू खत्री के निर्देशन में शुरू हुई प्रेम गीत 2 शूटिंग गोरखपुर में | #NayaSaberaNetwork

गौरतलब है कि फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर गोरखपुर के मानिन्द हस्ती गजेन्द्र बृजराज, पूर्वांचल फिल्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोलेन्द्र पटेल, सचिव कृष्णा गुप्ता सहित फिल्म से जुड़ी बहुत सी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और साथ ही फिल्म के सफल होने की कामना भी की।

सोनू खत्री के निर्देशन में शुरू हुई प्रेम गीत 2 शूटिंग गोरखपुर में | #NayaSaberaNetwork

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म प्रेम गीत 2 के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री बहुत ही सुलझे हुए फिल्म मेकर हैं। नेपाली मूल के सोनू खत्री ने नेपाली फिल्मों के अलावा कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। वे भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दूबे स्टारर भोजपुरी फिल्म निरहुआ चलल लन्दन, सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय स्टारर दो फ़िल्म जय शम्भू , प्रेम गीत का निर्माण कर चुके हैं। अब वे प्रेम गीत 2 की शूटिंग करना शुरू किए हैं। उनका कहना है कि वे भोजपुरी फिल्मों को उच्च मेकिंग व टेकिंग से बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से ऊपर भोजपुरी को ले जाना चाहते हैं। ताकि आने वाले दिनों भोजपुरी फिल्मों की भी रीमेक अन्य भाषा की फिल्म इंडस्ट्री में बनाई जाय।फिल्म मेकर सोनू खत्री का जुनून और फ़िल्म की मेकिंग देखकर यही उम्मीद की जाती है कि उनका यह सपना जरूर साकार होगा।

Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, मिर्जापुर रोड, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) | 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mAE2SS
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534