Adsense

24 दिसंबर तक चलाया जाएगा पुरूष नसबंदी पखवारा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में पुरुष नसबंदी पखवारा 21 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य कोविड काल में भी जनसंख्या स्थितिकरण के लिए पुरुषों को जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराना है। पुरुष नसबंदी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मामूली शल्य किया है इससे किसी तरह की कमजोरी आदि की समस्या नहीं होती तथा महिला नसबंदी की तुलना में अधिक सरल व सुरक्षित है। पखवाड़े के अंतर्गत प्रथम चरण अंतर्गत आशा, एएनएम तथा आशा संगिनी द्वारा घर-घर भ्रमण कर दंपत्ति से संपर्क कर पुरुष लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

द्वितीय चरण 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी की सेवा जिला पुरुष चिकित्सालय जौनपुर में प्रत्येक कार्य दिवस में दी जाएगी। पुरुष नसबंदी लाभार्थी को प्रतिपूर्ति के रूप में रू 2000 के साथ नि:शुल्क दवाएं तथा घर तक एंबुलेंस से छोड़ा जाएगा। जनपद के प्रत्येक चिकित्सा इकाइयों को कम से कम 20 पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य दिया गया है। आम जनता से अपील है कि यह स्वयं भी सीएमएस, जिला पुरुष चिकित्सालय जौनपुर से संपर्क कर परिवार नियोजन की इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं, समस्त सेवाएं नि:शुल्क है।

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad


*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33rCaES

Post a Comment

0 Comments