फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक कार्यालय स्थित शहीद हाल में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लाक के विभिन्न ग्रामों से चयनित 70 कुपोषित बच्चों को तीन माह का पौष्टिक आहार का वितरण मुख्य अतिथि सीडीओ अनुपम शुक्ल के द्वारा किया गया। इन बच्चों को ब्लाक के सात ग्राम पंचायतों के प्रधान ने गोद लिया है। जिन्हें हर तीन माह पर उन्हें पौष्टिक आहार देते रहेंगे। कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले सभी सात प्रधानों का सीडीओ ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। और कहा कि यह प्रधानों ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दस मेधावी छात्राओं को सैट टू रिजल्ट का प्रमाणपत्र भी वितरित किया।
कुपोषित बच्चों को गोद लेने वालों में किर्तापुर के प्रधान विनोद यादव, कमरुद्दीनपुर के प्रधान संतोष यादव, मोहिउद्दीनपुर के प्रधान फौजी अनिल यादव, गद्दोपुर की प्रधान लक्ष्मीना यादव, सरेमू की प्रधान ममता मौर्या, गजना की प्रधान शिमला देवी और खटोलिया के प्रधान कमलू शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद व संचालन चन्द्रशेखर गुप्त ने किया।
इस मौके पर प्रभारी बीईओ संजय यादव, एडीओ लालजी राम, ब्रह्मजीत सिंह, रामश्री, नमन राय, प्रभारी सीडीपीओ प्रेमा देवी, वार्डेन शशि रानी, सेक्रेटरी फूलचंद कन्नौजिया, प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, राजेश यादव, बाबूलाल, अरविंद, सरिता मौर्या, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, पन्नालाल यादव, ज्ञानचन्द्र मौर्य रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/350vZZD
0 Comments