नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से इस वर्ष का 73वां वार्षिक निरंकार संत समागम वर्चुअल रूप में आगामी 5, 6, 7 दिसम्बर को होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुये यह आयोजन होगा जिसे विश्व भर के लाखों श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे। निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में होगा। सम्पूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट पर 5, 6, 7 दिसम्बर को प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर तीनों दिन सायं 5ः30 से रात्रि 9 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। इस वर्ष निरंकारी समागम का मुख्य विषय ‘स्थिरता’ है। इस आशय की जानकारी संत निरंकारी मण्डल के जोनल इंचार्ज मानिक चन्द तिवारी के हवाले से मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/32T5jIL
Tags
recent